कथा कहानियाँ और धारावाहिको मे आने वाली अंधश्रद्धाएँ .
Answers
Answered by
1
Explanation:
hlo mate here's your answer
बॉलीवुड की ‘अधूरी प्रेम’ कहानी की बात जब चलती है तब कई जानी मानी जोड़ियों के नाम आंखों के सामने आ जाते हैं. अमिताभ-रेखा, सलमान खान-ऐश्वर्या रॉय, शाहीद कपूर-करीना कपूर और कई ऐसी प्रसिद्ध प्रेम कहानियाँ हैं.
पर एक प्रेम कहानी ऐसी भी है जिसके बारे में शायद बहुत कम लोग जानते है वो प्रेम कहानी है मशहूर गीतकार साहिर लुधियानवी और कवियत्री अमृता प्रीतम की!!
indiatimes.com
‘आगे भी जाने ना तू’ ‘ओ मेरी जहरजोफी’
‘तुम अगर साथ देने का वादा करो’
ऐसी कई सुंदर रचनाएं लिखने वाले साहिर की प्रेम कहानी इतनी दर्द भरी होगी किसी को भी इस बात का अंदाज नहीं होगा. वैसे तो अमृता प्रीतम भी एक जानी मानी कवियत्री थी.
उनकी लिखी हुई कविता….
‘खाली कागज भी
साफ दिल जैसा हाता है
जिस पर लिख सकते है
अपनी जान किसी के नाम…’
उनकी शेरो-शायरी भी लाजवाब थी
‘ख्यालों की भीड में सरकता हुआ वक्त
तेरे ख्यालों के सामने थम जाता है.’
I hope its help you mark as brainlist plz o
Answered by
1
कथा कहानियों तथा धारावाहिकों में आने वाली
अंधश्रद्धाएं निम्नलिखित हैं।
- कथा कहानियों तथा फिल्मों , धारावाहिकों में अनेक अंधश्रद्धाएं लिखी तथा दिखाई जाती है। उनमें प्रमुख है " बिल्ली रास्ता काट गई।" यदि आप कहीं जा रहे हो और आपके सामने से बिल्ली गुजर रही हो तो माना जाता है कि कुछ अपशकुन हो जाएगा अथवा जिस काम के लिए आप जा रहे है, वह नहीं होगा।
- कांच का टूटना" कांच का टूटना शुभ शकुन माना जाता है।
- छज्जे या बरामदे में कौवे का कांव कांव करना घर में किसी मेहमान के आने का संकेत माना जाता है।
Similar questions