कठिन शब्द के अर्थ लिखिए ।
Answers
Answer:
kathin sabd ka Arth hain ka Arth yah hai ki bhaut jyada musskil sabd
Answer:
नया आयाम दे सकते हैं.
हिंदी और हिन्दी में क्या अंतर है? आप दोनों ही प्रकार से hindi लिख सकते हैं दोनों ही सही हैं.
Hindi Shabd Aur Arth With Meaning
अपनी जिंदगी के 10 मिनट देकर इस सूची को एक बार जरूर पढ़ लें.
अर्थवान - प्रयोजनयुक्त
अवगत - जानकारी
उजागार - प्रकट, प्रकाशित, सामने आना
अखण्डता - खंडित न होनेवाला / नहीं बटने वाला
का विज्ञापन किया जाता है.
अहमियत - महत्व / गंभीरता / वजनदारी
निस्तारण - निकालने की क्रिया / बंधनों से छुटकारा
निवारण - रोकने, हटाने या दूर करने की क्रिया या अवस्था / निवृत्ति / छुटकारा / किसी को बढ़ने या फैलने से रोकना.
वरीयता - रैंकिंग / वरीय होने का भाव / श्रेष्ठता / अधिमान्यता
अवसंरचना - इंफ्रास्ट्रक्चर / मूलभूत भौतिक एवं संगठनात्मक संरचना
सघन - घना / गझिन / ठोस
वृष्टि - आकाश से जल बिंदुओं का गिरना / वर्षा / बारिश
भागीदारी - हिस्सेदारी
विसर्जित - जिसका विसर्जन हुआ हो / त्यागा हुआ / छोड़ा हुआ
सुमेलित - मिलता जुलता / मैचिंग
भयावह - डरावना / भयानक स्थिति
आंकड़ा - संख्या, विशेष रूप से जो आधिकारिक आंकड़ों का हिस्सा है या किसी कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन से संबंधित है.
प्रविष्ट - जिसका प्रवेश हो चुका हो / अंदर गया हुआ / घुसा हुआ.
पारदर्शिता - पदार्थों के आर-पार देखे जा सकने का गुण या क्षमता / ट्रांसपरेंसी.
स्वावलम्बी - अपने ही सहारे पर रहनेवाला / सेल्फ मेड
जबाबदेही - उत्तरदायित्व / जिम्मेदार
विविरणात्मक - जो किसी प्रकार के विवरण से संबंध रखता हो और उसमें सहायक हो
ज्ञापन - जताना, बताना / प्रकट करना.
उपागम - पास आना / घटित होना.
समन्वय - नियमित क्रम /संयोग.
भूमिगत - छुप जाना / भूमि के अंदर छिपा
विपणन - विक्रय / व्यापार
वितरण - बांटना
दोहन - प्राकृतिक संसाधनों, जैसे- वन्य संपदा या खनिज आदि का अनियंत्रित उपयोग / किसी का शोषण करना / लूटपाट
अवरूद्ध - रुकावट / बाधा
सहभागी - समान रूप से भागीदार / हिस्सेदार / साझीदार
इतिश्री - समाप्ति / अंत / पूर्णता
सर्वांगीण - जो सभी अंगों से युक्त हो / सभी अंगों से संबंधित / समस्त शरीर में व्याप्त.
संक्रामक - जो रोग संसर्ग आदि से जल्दी फैलता है / जो हवा, पानी आदि के संक्रमण से फैलता है.
परिकल्पना - मन में किसी बात को गढ़ लेना / ऐसी बात प्रस्तुत करना जो अभी प्रमाणित न हुई हो पर हो सकती हो.
घनिष्ठ - निकटतम / समीप का / मित्रता.
बीड़ा - ज़िम्मेदारी / भार / किसी बहुत कठिन काम करने के लिए किया गया सार्वजनिक संकल्प
पंजीकरण - नाम की सूची में नाम का लिखा जाना
निष्पादित - नियम, आदेश आदि के अनुसार किसी कार्य को निष्पन्न करना / तामील / एग्ज़िक्यूशन
संप्रषेण - भेजना / पहुँचाना (जैसे—विद्युत् संप्रेषण, प्रकाश संप्रेषण).
विमर्श - विचार, विवेचन / परीक्षण.
हितग्राहियों - लाभार्थी / ग्रैच्युटी के रूप में दिए गए, के रूप में, लाभार्थी उपहार.
आधारभूत - मौलिक / आधारिक
चुनिंदा - चुना हुआ / श्रेष्ठ / उत्तम.
निगरानी - देख-भाल / निरीक्षण
सहयोजित - सहायतार्थ मिलाया गया / आमेलित / जोड़ा हुआ / विनियुक्त.
संचयन - संचय या एकत्र करने की क्रिया या भाव / जमा होना या इकट्ठा होना.
सार्थक - जिसका कुछ अर्थ हो / किसी प्रयोजन या उद्देश्य को पूरा करने वाला
जनकेन्द्रित - जनता के अनुसार / मुख्यतः जनता
समेकित - एकीकृत / समेकन किया गया।
समुदाय - समूह; झुंड़ / किसी समाज, वर्ग, जाति, बिरादरी आदि के लोगों का समूह.
मुद्रित - मुहर किया हुआ / छापा हुआ
पद्धति - एक विशेष प्रकार का तरीका / प्रविधि / प्रणाली / रिवाज रीति / तरीका / ढंग / शैली.
सम्बल - सहारा / सहायक वस्तु.
वनस्पतिक - ज़मीन से उगनेवाले पेड़, पौधे, लताएँ आदि
अभिनव - बिल्कुल नया / आधुनिक ढंग का.
श्राव - टपकना / क्षरण / बहाव
प्रकोप - बहुत अधिक क्रोध का भाव / क्षोभ 7 बीमारी को बढ़ाने वाला ज़ोर / शरीर के वात, पित्त आदि में विकार होना जिससे रोग होते हैं.
निर्वहन - निबाहना / निभाना
संस्करण - शुद्ध करना / ठीक करना / दुरुस्त करना या सुधारना / पुस्तकों आदि की एक तरह की एक बार में होने वाली छपाई.
पाबंद - किसी नियम, वचन, समय या सिद्धांत आदि का पूर्ण रूप से पालन करने वाला या मानने वाला.
उपयुक्त - जैसा होना चाहिए वैसा / योग्य; उचित
उन्नयन - ऊपर की ओर ले जाना या उठाना / उन्नति की ओर ले जाना.
दूषित - गंदा
स्वेच्छा - अपनी मर्जी से
समागम - नज़दीक या पास आना / आगमन / सामने आना / मिलना / एकत्र होना
बहुतायत - अधिक या बहुत होने का भाव / अधिकता / प्रचुरता
संपादक - पुस्तक या सामयिक पत्र आदि को संशोधित कर प्रकाशन के योग्य बनाने वाला व्यक्ति / दैनिक पत्र आदि का संचालन या संपादन करने वाला व्यक्ति /एडिटर
आकलन - . अनुमान / व्यय आदि के विषय में पहले से अनुमान लगाना.
प्रवक्ता - अच्छी तरह समझाकर कहने वाला व्यक्ति
सौजन्य - सुजन का भाव / उदारता / कृपा से
असामाजिक तत्व - समाज के खड़ाब लोग / गुंडा
विश्लेष्य - जिस वस्तु के अंगों को पृथक किया गया हो
अनुसंधन - खोज
तथ्य - सत्य, सच्ची बात
प्रसार - फैलाव
नैसर्गिक - स्वाभाविक, सहज
विधि - कार्य करने का ढंग
एकरूपता - समानता
चिन्तन - विचार
अनुसंधन - खोज