कठोर जल का केमिकल फार्मूला क्या है
Answers
¿ कठोर जल का केमिकल फार्मूला क्या है ?
➲ H₂O
⏩ कठोर जल का सूत्र सामान्य जल के समान ही होता है, यानि कठोर जल का सूत्र H₂O ही होता है।
कठोर जल से तात्पर्य उस जल से होता है, जिसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम के लवणों की मात्रा अधिक होती है। इस जल के लक्षण यह है कि यह इस जल में कपड़े धोने से उसमें झाग उत्पन्न नहीं होते। कैल्शियम और मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट और कार्बोनेट की उपस्थिति अधिक होने के कारण यह जल सामान्य क्षार के साथ झाग उत्पन्न नहीं करता। कठोर जल की कठोरता को सोडियम कार्बोनेट के माध्यम से दूर किया जा सकता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
कठोर जल को मृदु बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाला यौगिक है:
1️⃣ सोडियम क्लोराइड 2️⃣ सोडियम कार्बोनेट
3️⃣ कैल्शियम कार्बोनेट 4️⃣ कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड
https://brainly.in/question/45052058
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○