Science, asked by st988290, 1 month ago

*कठोर जल को मृदु बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाला यौगिक है:* 1️⃣ सोडियम क्लोराइड 2️⃣ सोडियम कार्बोनेट 3️⃣ कैल्शियम कार्बोनेट 4️⃣ कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड​

Answers

Answered by shishir303
1

सही जवाब है...

➲ 2️⃣ सोडियम कार्बोनेट

⏩  कठोर जल को मृदु बनाने के लिए  जिस यौगिक का उपयोग किया जाता है, उसे ‘सोडियम कार्बोनेट’ कहा जाता है।

✎... सोडियम कार्बोनेट (Na₂CO₃) को हम धावन सोडा के नाम से भी जानते हैं। सोडियम कार्बोनेट एक अकार्बनिक योगिक होता है। यह एक सामान्य लवण है। सोडियम कार्बोनेट का की प्रकृति क्षारीय होती है, और इसका प्रयोग कपड़े आदि धोने के लिए भी किया जाता है। इसी कारण इसे धावन सोडा यानी वाशिंग सोडा भी कहा जाता है, क्योंकि यह जल की कठोरता को दूर करके उसे मृदु बनाता है, और उपयोग में लाने योग्य बनाता है। ये जल में पूरी तरह विलेय होता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions