कठपुतली कविता के कवि का क्या नाम है
Answers
Answered by
13
ANSWER: भवानीप्रसाद मिश्र
Answered by
0
कठपुतली कविता के कवि का नाम भवानी प्रसाद मिश्र है।
- कठपुतली कविता में भवानी प्रसाद मिश्र कहते है कि हमें अपनी स्वतंत्रता के लिए सचेत रहने की आवश्कता है।
- कवि कहते है कि कठपुतली दूसरों के इशारों पर नाचती है। वह गुलाम होती है।
- एक कठपुतली ने परेशान होकर कहा कि मुझे स्वतंत्र होना है, मुझे धागों से क्यों बांध कर रखा गया है? उसे देखकर दूसरी कठपुतलियां कहने लगी कि हम सभी ने अपनी इच्छाओं को दबाकर रखा है। हमें अपने मन की बात करनी चाहिए।
#SPJ3
Similar questions