Hindi, asked by kanhaiyatriveniinfot, 10 months ago

कठपुतली कविता में किन बुराइयों पर व्यंग्य किया गया है ये बुराइयाँ समाज मे किस प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न करती हुई दिखती है उदाहरण देते हुए लिखिए

Answers

Answered by Anonymous
7
Hey Mate!!!


Refer to attachment
Answered by bhatiamona
1

Answer:

कठपुतली कविता  भवानीप्रसाद मिश्र द्वारा लिखी गई है |

कठपुतली कविता में सर्वप्रथम जिन बुराइयों पर व्यंग्य किया गया है वह नारी को बांधकर रखने की उपर अनावश्यक बंदिशें लगाने पर वर्णन किया गया है।

कठपुतली को भी बांधकर फिर अपनी मर्जी से नचवाया जाता है। उसी प्रकार औरतों को भी ऐसे बंदिशें लगा नचाया जाता है उन्हें हमेशा नीचा रखा जाता है , अब यह भी बंदिशों से तंग आ चुकी है।

कठपुतली बंदिशों से डटकर आगे बढ़ना चाहती है मगर फिर उसे लगता है कि वह सक्षम नहीं है मगर जब सारी कठपुतलियों के स्वतंत्रता का भार उस पर आता है तो वह आगे बढ़ती है और डरती भी है कि कहीं उससे कोई चूक न हो जाएं। कुछ ग़लत न हो जाएं।

Similar questions