कठपुतली रोजगार का साधन कैसे हैं
Answers
Answer:
गौरतलब है कि कठपुतली कला के साक्ष्य भारतीय सभ्यता के प्रारंभिक दौर में भी मिलते हैं। हड़प्पा तथा मोहनजोदड़ो में यह मनोरंजन का स्रोत हुआ करती थी, साथ ही, यह समाज के रीति-रिवाजों का भी हिस्सा थी। आधुनिक समय में कठपुतली कला ने समय की आवश्यकता के अनुसार एक नया रूप धारण कर लिया है और अब यह ज्ञान तथा शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
Explanation:
कठपुतली नचाना दरअसल एक कला है जिसमें निष्क्रिय कठपुतली को कलाकार द्वारा सक्रियता प्रदान की जाती है तो यह भ्रम उत्पन्न होता है कि वह जीवित है। लोगों को आज शिक्षा देने में कठपुतली कला के महत्व को कोई भी नजरअंदाज नहीं कर सकता है। कठपुतली कला चाहे परंपरागत हो या आधुनिक इस कला का उपयोग जन शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिए किया जाता है। कठपुतली कला जटिल से जटिल विषय को आसानी से समझाने में सबसे उपयोगी माध्यम साबित हो रही है क्योंकि यह जीवन की समस्याओं को बेहतर ढंग से उजागर कर सकती है।
हमारे देश में प्रारंभ से ही कठपुतली कला में परंपरागत तथा आधुनिक विषयों, लोककथाओं तथा पौराणिक कथाओं का समावेश हुआ है, परंतु ज्यादातर इनमें परंपरा की झलक देखने को मिलती है, क्योंकि वे परिवार जो कठपुतलियों का नाच करते हैं वे पुरानी परंपराओं से अब तक जुड़े हुए हैं, परंतु आधुनिक कठपुतली नाच को नए विषय, धरातल और परिप्रेक्ष्य में देखा जाने लगा है। आज भारतीय कठपुतली कला की विदेशों में धूम मची हुई है। कठपुतली कला में करियर बनाने वालों के लिए देश ही नहीं, विदेशों में भी रोजगार की उजली संभावनाएं हैं।
वर्तमान समय में विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थान कठपुतली कला के विकास के लिए व्यक्तिगत रूप से अनुदान प्रदान करते हैं। कठपुतली कला का ज्ञान रखने वालों को राज्य एवं केंद्र सरकार भी अनुदान प्रदान करती है। कठपुतली कला में पहले करियर बनाना थोड़ा कठिन माना जाता था क्योंकि पहले कठपुतली समूह ज्यादा पैसा नहीं कमा पाते थे इसलिए युवा इस क्षेत्र में करियर की संभावनाएं कम देखते थे परंतु सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के अनुदान एवं प्रोत्साहन तथा कठपुतली के शो की भारी मांग के कारण इस क्षेत्र में अब धन की कोई कमी नहीं रह गई है। अब इस क्षेत्र में आया नया व्यक्ति अपने नए समूह के साथ आ सकता है जिसे शुरू से ही काम एवं अनुदान प्राप्त होने लगता है।
Answer:
प्राचीनकाल से कठपुतली का तमाशा लोगों के मनोरंजन और रोजगार का साधन बना रहा। कठपुतलियों के माध्यम से नृत्य ही नहीं नाटकों का प्रदर्शन भी किया जाता था। समय के साथ कठपुतलियों के स्वरूप और परिधान में परिवर्तन आते रहे। कठपुतली-कला का भारत के सामाजिक जीवन में विशेष स्थान रहा है।
कुछ समय पहले तक लोग कठपुतली कला को केवल मनोरंजन का एक साधन मानते थे परंतु अब यह कला करियर का रूप लेती जा रही है। अब यह मनमोहक कला भारत के साथ-साथ विदेशों में भी लोकप्रिय होती जा रही है। कठपुतली का खेल दिखाने वाले को कठपुतली कलाकार या पपेटियर कहते हैं। वर्तमान में कठपुतली शो टेलीविजन एवं फिल्मों में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।