Hindi, asked by gaikwadj181, 12 days ago

कदरे इस उर्दु शब्द का हिंदी अर्थ​

Answers

Answered by bhatiamona
0

कदरें का अर्थ उर्दू में क्या है

कदरें : महत्व, किसी का ध्यान रखना

व्याख्या :

कदरें यानि जब किसी के प्रति के प्रति ध्यान रखा जाये, किसी का महत्व समझा जाये।

उर्दू भाषा भारत और पाकिस्तान में बोले जाने वाली एक प्रमुख भाषा है। इस भाषा की उत्पत्ति भारत में ही हुई थी। तकनीकी आधार पर हिंदी और उर्दू भाषा दोनों समान है, बस दोनों की लिपि अलग है।हिंदी और उर्दू दोनों मिश्रित भाषाओं को हिंदुस्तानी भाषा के नाम से भी जाना जाता है। उर्दू भाषा भारत की शासकीय भाषा में एक भाषा है और यह पाकिस्तान की राष्ट्रीय भाषा है।

Similar questions