कदर कीचड़ में किस अलंकार का प्रयोग है
Answers
Answered by
0
अनुप्रास अलंकार ______________
Answered by
0
कदर कीचड़ में अनुप्रास अलंकार का प्रयोग हुआ है ।
- अनुप्रास अलंकार : जब पंक्ति में एक ही वर्ण की अनेकों बार आवृति होती है तो वहाँ अनुप्रास अलंकार होता है ।
- इस उपरोक्त वाक्य में क वर्ण की आवृत्ति दो बार हुआ है । इस कारण अनुप्रास अलंकार की परिभाषा अनुसार यहाँ अनुप्रास हुआ है ।
- अलंकार : काव्य की शोभा बढ़ाने वाले तत्वों को हम अलंकार कहते हैं l अलंकार शब्द से ही हम पता लगा सकते हैं कि इसका शाब्दिक अर्थ है अलंकृत करना अर्थात उसकी शोभा बढ़ाना l
- सामान्यतः अलंकारों का प्रयोग कविताओं के काव्य सौंदर्य को बढ़ाने में किया जाता है l कविताओं में इनके प्रयोग से एक अलग ही निखार आ जाता है l जिससे पाठक को इसे पढ़ने में भी आनंद आता है l
- अलंकार के भेद :
- शब्द अलंकार : अनुप्रास इसका उदाहरण है l
- अर्थ अलंकार : रूपक और मानवीकरण इसका उदाहरण है l
For more questions
https://brainly.in/question/8633321
https://brainly.in/question/17038475
#SPJ2
Similar questions