Hindi, asked by ravi55971, 11 months ago

Kaumi ekta par apne vichar par patra.

Answers

Answered by bhatiamona
6

Kaumi ekta par apne vichar par patra.

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला

171001

हेलो रोहित  ,

             हेलो रोहित , आशा करता हूँ तुम भी ठीक होंगे| मुझे बहुत याद आती है , साथ बिताए हुए समय की पर हम अलग-अलग हो गए है | एक पत्र है जिसके जरिए हम बाते कर लेते है | पिछले पत्र में तुमने मुझसे कोमी एकता के बारे में पूछा था ? कोमी एकता में मेरे विचार इस प्रकार है , भारत में हर साल कौमी एकता सप्ताह 19 नवंबर से 25 नवंबर तक मनाया जाता है। कोमी एकता का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता धर्मनिरपेक्षता, अहिंसा, सांस्कृतिक एकता, कमजोर वर्गों के विकास और खुशहाली उजागर करने के लिए मनाया जाती है। जातिवाद, पंथ, धर्म या लिंग की परवाह को छोड़ कर, सब को मिलकर रहने की प्रेरणा देता है| यह सब को एकता में रहना सिखाता है|  

आशा करता हूँ, की तुम्हें मेरे विचार अच्छे लगे होगे| जल्दी मिलेंगे अपना ख्याल रखना | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |

तुम्हारा मित्र,  

रमन  |

Similar questions