Hindi, asked by saanjh6683, 1 year ago

kaunsi nadi ulti disha me bahti hai

Answers

Answered by Niruru
9
Hey friend !

Here's the answer.
__________________________

नर्मदा नदी एक ऐसी नदी है जो उल्टी दिशा मे बहती है। सभी नदियाँ बंगाल की खाड़ी मे जाकर मिलती हैं परंतु नर्मदा नदी अरब सागर मे जाकर मिलती है। इससे यह पता चलता है कि नर्मदा नदी उल्टी दिशा मे बहती है।
_________________________

♡ Hope this helps !
Answered by Anonymous
163

Answer:

\huge{\fcolorbox{yellow}{red}{\large{\fcolorbox{blue}{pink}{\tiny{\fcolorbox{orange}{aqua}{ उत्तर }}}}}}

☯︎ नर्मदा नदी उल्टी दिशा में बहती है।

✈︎मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक नामक स्थान से उद्गमित पतितपावनी (माँ नर्मदा) नर्मदा नदी भारत की प्रमुख नदियों मे से पूर्व से पश्चिम की ओर बहने वाली एक मात्र नदी हैं। वहीं भारत की अधिकांश नदियों का बहाव पश्चिम से पूर्व की ओर होता है। इसलिए माना जाता हैं कि नर्मदा नदी उल्टा बहतीं हैं ।

Similar questions