कवि आत्मकथा लिखने से क्यों बचना चाहता है?
Answers
Answered by
48
Answer:
...❤«ANSWER ❤»
कवि स्वयं कहता है कि उसके जीवन की ऐसी कोई महान उपलब्धि नहीं है जिसकी सराहना की जाए। वह अच्छी तरह से जानता है कि अभावों से भरी जिंदगी का चित्रण करने में उपहास ही होता है। ... अतः वह आत्मकथा लिखने से बचना चाहता है।
Explanation:
It's Pandit Manish
Answered by
3
Explanation:
कवि जयशंकर प्रसाद के मित्रों ने उनसे आत्मकथा लिखने को कहा परंतु हुए | राजी नहीं हुए उनके अनुसार उनका जीवन साधारण रहा है उन्होंने कोई महान कार्य नहीं किया है | जिसका उल्लेख आत्मकथा में किया जाए | उनका जीवन दुखों और आघातों से पूर्ण रहा है इसलिए आत्मकथा लिखकर वे उन दुखो को कोई याद नहीं करना चाहते
Similar questions