Hindi, asked by ghanshyampadihar, 2 months ago

कवि अपनी कोठरी में उदास क्यों बैठे हैं?

Answers

Answered by DynamiteAshu
21

Answer:

यातनाओं को प्रदर्शित करने के लिए कवि ने एक कोयल का सहारा लिया है। कारागृह की काल कोठरी की एकांत में बैठे हथकड़ियों से कैद, उदास कवि अँधेरी रात में अचानक कोयल का मधुर स्वर सुनकर आंदोलित हो उठता है। ... इसीलिए कवि चाहता है कि कोयल आकाश में उड़ते हुए अपनी मधुर गीत से पराधीनता के विरुद्ध लड़ने के लिए लोगों को प्रेरित करे।

Similar questions