Hindi, asked by kartik20566, 1 year ago

कवि अपनी कविता में एक कल्पनाशील कार्य की बात बता रहा है । अनुमान कीजिए और लिखिए कि उसके बताए कार्यों का अन्य किन - किन संदभों से । संबंध जुड़ सकता है ? जैसे - नन्हे - मुन्ने बालक को माँ जगा रही हो .

Answers

Answered by AbsorbingMan
43

Answer:

कवि ने कविता में मानव की भलाई की कल्पना की है। कविता में बताए गए तरह-तरह के कामों को वह मनुष्य जोड़ने की कोशिश करता है। वह अलसाई कलियों के माध्यम से निराश एवं दुखी लोगों को अपने जीवन का अमृत और खुशी  बांटना चाहता है।

इसी प्रकार सोई हुई कलियों के माध्यम से कवि लोगों में जागरूकता लाना चाहता है। जैसे वह सोई कलियों पर हाथ सहला कर उन्हें जगाने की कोशिश करता है उसी प्रकार उसने जीवन में निराश और दुखी लोगों में जागरूकता और क्रांति का भाव पैदा करने की कोशिश की है।

यदि छोटे बच्चे को मां जगाने के लिए उसे सहलाती है । इसी प्रकार माली भी फूलों को अपने हाथ से सहलाता है और उन्हें पानी और उन्हें खाद डालता है।

Answered by rutvik88931
6

Explanation:

hope it helps you

thank you

Attachments:
Similar questions