कवि ब्रिटिश सरकार की अकड़ का कुआं किस प्रकार खाली करते हैं? class 9 kadi aur kokila
Answers
O कवि ब्रिटिश सरकार की अकड़ का कुआँ किस प्रकार खाली करते हैं?
► कवि ब्रिटिश सरकार का अकड़ का कुआँ खाली इस तरह कर रहा है कि वह कैदी के रूप में बेड़ियां हथकड़ियां पहने कोल्हू को चला रहा है। यह बेड़ियां और हथकड़ियां ही कैदी रूपी कवि का गहना बन गई हैं। कोल्हू को चलाने से जो चर्र-चर्र, चूँ-चूँ की आवाज आती है, वह कैदी के लिए जीवन का गान बन जाती है। कोल्हू के डंडे पर कैदी की उंगलियों के निशान बन गए हैं, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि उस पर आजादी के गाने लिख दिये गए हो। कवि को लगता है कि कोल्हू का जुआ खींचकर वह अंग्रेजों की अकड़ का कुआँ साफ कर रहा है। इस तरह कवि कोल्हू को चलाकर ब्रिटिश सरकार की अकड़ का कुआँ साफ कर रहा है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
क्रांतिकारियों ने किस उद्देश्य से कारागार जाना स्वीकार किया? (कैदी और कोकिला।)
https://brainly.in/question/21258131
..........................................................................................................................................
कोयल कैदियों के मन में कौन सी भावना जागृत करने आई थी
https://brainly.in/question/25247893
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○