Hindi, asked by binochantd2473, 2 months ago

कवि चिड़ियों को बुलाने के लिए क्या - क्या करता है ?​

Answers

Answered by rhiya18
0

Answer:

sorry brother Idk Hindi

I'm unable to help you

but thank you for your points and time

Answered by franktheruler
0

कवि चिड़ियों को बुलाने के लिए निम्नलिखित उपाय करता है

  • दिया गया प्रश्न गृह प्रवेश कविता से पूछा गया है।
  • कवि ने गृह प्रवेश कविता के माध्यम से अकेले रहने वाले व्यक्ति की व्यथा को चित्रित किया है।
  • अकेला व्यक्ति अकेलेपन से ऊब जाता है , उसे कुछ सूझता नहीं है इसलिए वह चिड़ियों को अपने घर बुलाना चाहता है।
  • कवि ने अपनी व्यथा भी इसी प्रकार बताई है । वह चिड़ियों को अपने घर बुलाने के लिए तरह तरह के उपाय करता है। कवि दरवाजे की चौखट पर धान की बालियों की झालर लगाता है, कहीं चिड़ियां बाहर से ही न चली जाए, उसके लिए आइना भी लगता है।
  • चिड़िंया आती हैं परन्तु दाने खाकर चली जाती है। कवि को यह लगता है कि उनका आना भी औपचारिक है, वे आती है , दाना चुगकर चली जाती है जिस प्रकार मेहमान आमंत्रित किए जाते है तो वे खाना खाकर चले जाते है, उसी प्रकार चिडियां भी दाना चूगकर चली जाती है।

#SPJ2

Similar questions