Hindi, asked by lalsingh1219, 6 months ago

कवि हमें कदम मिलाकर चलने के लिए क्यों कह रहे हैं​

Answers

Answered by guptajitendrabca1
21

Explanation:

क्षणिक जीत में, दीर्घ हार में, जीवन के

शत-शत आकर्षक, अरमानों को पूरा करने

के लिए कभी हमें कदम मिलाकर चलने

के लिए कह रहा है/

please give me brilliant

mark and follow me

Answered by vikasbarman272
1

कवि हमें कदम मिलाकर चलने को इसलिए कह रहे हैं ताकि हम मिलजुलकर साथ साथ काम करने के लिए और साथ-साथ संघर्ष करने के लिए प्रेरित हों जाए ।

  • कवि कहते हैं कि छुआछूत मानवता के नाम पर कलंक है और इसे शीघ्र ही समाप्त किया जाए, क्योंकि जब हम सब साथ मिलकर संघर्ष करेंगे तो कोई भी हमें पराजित नहीं कर सकता इसलिए कवि मिलजुल कर साथ साथ चलने को कहते हैं।
  • कदम मिलाकर चलना होगा इस कविता के रचयिता अटल बिहारी बाजपेयी जी है इन्हें तो हम सभी पहचानते हैं।
  • अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा रचित यह एक कविता है । इस कविता के माध्यम से कवि मनुष्य जीवन के मार्ग में आने वाले विभिन्न प्रकार की बाधाओं एवं कठिनाइयों का मुकाबला करने के लिए निरंतर आगे बढ़ने का संदेश दिया है। इस कविता में सामूहिक विकास में स्थान की प्रेरणा समाहित है।

For more questions

https://brainly.in/question/10002066

https://brainly.in/question/41210025

#SPJ3

Similar questions