Hindi, asked by tstudy696, 5 months ago

कवि जयशंकर प्रसाद ने अपनी कविताओं में भारतवासियों की भावना को कैसे व्यक्त किया है class 12

Answers

Answered by bhatiamona
2

स्वतंत्रता पुकारती कविता जयशंकर प्रसाद की प्रसिद्ध कविताओं में से एक है यह कविता प्रसाद जी के प्रसिद्ध नाटक चंद्रगुप्त से ली गई है |

स्वतंत्रता पुकारती कविता जयशंकर प्रसाद  ने  भारतवासियों को देश प्रेम का संदेश व स्वतंत्रता के लिए जागृति जगाने का वर्णन किया है| कविता में स्वतंत्रता का महत्व समझाया गया  है , तुम भारत माता के वीर पुत्र हो , भारत को तुम्हें  स्वतंत्र करवाना है|  कविता स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए देशवासियों के मन में जागृति लाने व स्वतंत्रता प्राप्ति की प्रेरणा देने वाली कविता है , क्योंकि स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है  और इसे हम पाकर रहेंगे , हम ऐसे किसी से डरेंगे नहीं |भारत माता अपने अमर व वीर पुत्रों को अपनी स्वतंत्रता के लिए पुकार रही है |  

   ‘’भारत महिमा’’ जयशंकर प्रसाद द्वारा लिखी गई है| कविता में कवि में भारत भूमि और उनके निवासियों के बीच   संबंध का वर्णन किया है|  

हम में वही रक्त है , वह देश है , वही साहस है और वही ज्ञान है वही शांत है , वही शक्ति है , वही हम दिव्य भारत की आर्य-संतान है | हम अपने भारत देश के निवासी है| इसके लिए हम सदा ही जीएंगे और हमेशा अभिमान करेंगे | हमारा प्यारा भारत देश |

Answered by pathaknilu148
0

Answer:

जयशंकर प्रसाद जी ने देश के प्रति संदेश और प्रेम दिया है और उन्होंने कहा है कि तुम धरती मां के वीर पुत्र हो और और स्वतंत्रता के लिए समझाया है कि तुम्हें अपने भारत को आजाद करवाना होगा

Similar questions