Hindi, asked by jjdxdjdjdifuj5585, 1 year ago

कवि की आंख फागुन की सुंदरता से क्यों नहीं हट रही है?

Answers

Answered by bhatiamona
27

कवि की आँखों के सामने से फागुन की सुंदरता इसलिए नहीं हट रही है क्योंकि कवि को फागुन का दृश्य बेहद मनमोहक दिखाई पड़ रहा है। फागुन के महीने में आसपास का प्राकृतिक दृश्य बेहद मनमोहक, स्वच्छ व हरियाली भरा होता है। कहीं पर पेड़ों पर हरी पत्तियां होती हैं तो कहीं पर लाल लाल पत्तियां। यह संयोजन दृश्य को और नयनाभिराम बना देता है। फूलों की मदमस्त सुगंध मन को मुग्ध कर देती है। चारों तरफ उल्लास का वातावरण होता है। इसी कारण कवि की आँखों के सामने से फागुन की सुंदरता नही हट रही है।

Answered by lalitsharmameham2005
12

Explanation:

फागुन का मौसम तथा दृश्य अत्यंत मनमोहक होता है चारों तरफ का दृश्य अत्यंत स्वच्छता हरा भरा दिखाई दे रहा है पहाड़ों पर कहीं हरी तो कहीं लाल पत्तियां है फूलों की मंद मंद खुशबू हृदय को मुक्त कर देती है इसलिए कभी की आंख फागुन की सुंदरता से हट नहीं रही हैं

Similar questions