कवि के अनुसार बच्चों के काम पर जाना प्रश्न के रूप में क्यों पूछ जाना चाहिए
Answers
Answered by
4
बच्चों का काम पर जाना सामाजिक एवं आर्थिक विडंबना का जीता जाता नमूना है ।बच्चे राष्ट्र का भविष्य है बच्चों द्वारा इस प्रकार बचपन में करवाए जाने वाले मजदूरी को सामान्य बात मानकर चाप उसका विवरण लिख देने से हमारी जिम्मेदारी पूरी नहीं होती। हमें इस समस्या के प्रति सचेत होकर यह चिंता करनी चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है और इसको प्रश्न के रूप में लिखा जाना चाहिए।
Answered by
11
=> कवि की दृष्टि में बच्चों के काम पर जाने की स्थिति को विवरण या वर्णन की तरह नहीं लिखा जाना चाहिए क्योंकि ऐसा वर्णन किसी के मन में भावनात्मक लगाव और संवेदनशीलता नहीं पैदा कर सकता है, कुछ सोचने के लिए विवश नहीं कर सकता है। इसे प्रश्न के रूप में पूछे जाने पर एक जवाब मिलने की आशा उत्पन्न होती है। इसके लिए समस्या से जुड़ाव, जिज्ञासा एवं व्यथा उत्पन्न होती है जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है।
Similar questions