Hindi, asked by udaythakur2014356109, 6 months ago

कवि के अनुसार ईश्वर किसे मिलता है




कवि के अनुसार ईश्वर किसे मिलता है ​

Answers

Answered by khushiparween518
2

Answer:

ईश्वर ब्राह्मण के कन्न कन्न में बसे हैं । उन्हे ढूंढने के लिए कोइ तीर्थ यात्रा पर जाकर यहां- वहां खोजने की ज़रूरत नहीं । अगर अच्छे कर्म करो तो स्वयं भगवान भी हमारे साथ होता है। वो इंसान जो जात- पात के क़रीब ना जाता हो, वो भगवान के द्वारा सहराए जाते है। ज़रूरतमंदों के ज़रूरत के समय ईश्वर आपकी परीक्षा लेता है। कवि के अनुसार ईश्वर को उनकी मदद करके ही पाया जा सकता है।

Explanation:

: )

Similar questions