कवि के अनुसार कौन से लोग सफर के लिए मुनासिब है
Answers
कवि के अनुसार कौन से लोग सफर के लिए मुनासिब है :
कवि के अनुसार वह लोग सफर के लिए मुनासिब है , जो व्यक्ति परिस्थितियों के अनुसार अपने आप को आसानी से ढाल लेते है | कवि ने उन लोगों की तरफ़ इशारा किया है , जिनके पास न तो उनके पास पहनने के लिए कपड़े होते है , न ही उनके पास पैरों को मोड़कर अपने पेट को ढक सकते है | भ्रष्टाचारी लोगों के लिए ऐसे लोग अनुकूल , इनका कोई विरोध नहीं कर सकता है |
¿ कवि के अनुसार कौन से लोग सफर के लिए मुनासिब है ?
➲ कवि के अनुसार वे लोग सफर के लिए एकदम मुनासिब होते हैं, जिनका जीवन कष्टों से भरा है जो आम आदमी हैं एवं शोषित वर्ग के हैं। जो साधनहीन हैं। ऐसे साधन हीन लोगों के पास जिस्म ढकने के लिए कपड़े नहीं है तो वह अपने पैरों को मोड़कर अपने पेट को ढंक लेंगे। ऐसे लोगों में विरोध करने का भाव भी मर चुका होता है। इसलिए ऐसे लोग ही भ्रष्टाचारी शासकों के अनुकूल हैं क्योंकि उनका कोई विरोध करने वाला नहीं है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○