Hindi, asked by aahana6thb1, 2 months ago

कवि के अनुसार परतंत्र जीवन की कठिनाइयों और विश्व बता के मध्यम पक्षियों का क्या जात टूट जाता है इस गधे चैप्टर वन चैप्टर वन ऑफ वसंत भाग 2 पाठकवि के अनुसार पतंद्र जीवन की कठिनाइयों कठिनाइयों और विश्व बता के मध्यम पक्षियों का क्या छूट जाता है ​

Answers

Answered by Anonymous
3

जीवन-वृत्त : कहा जाता है कि तुलसीदास को जन्म देते ही इनकी माता हुलसी की मृत्यु हो गयी थी। इनके पिता आत्माराम दुबे ने इन्हें घर से निकाल दिया। उन्होंने कहा कि ‘इसके नक्षत्र परिवार एवं गाँव वालों के लिए अमंगलकारी हैं। यह जहाँ भी रहेगा, नाश ही उपस्थित करेगा।’ घर की दासी ने इनका लालन-पालन किया। जन्म के समय वे रोये नहीं थे, अपितु उन्होंने अपने मुख से ‘राम’ शब्द का उच्चारण किया था। इस आधार पर इनका नाम ‘रामबोला’ रख दिया गया।

Similar questions