Hindi, asked by kamleshbhaikamleshbh, 6 hours ago

कवि के अनुसार दीप व पंक्ति क्रमांक किसके प्रतीक माने गए हैं​

Answers

Answered by chalbhatbla
0

Answer:

Don't know the answer sorry

Answered by qwstoke
0

कवि के अनुसार दीप प्रकाश का, ज्ञान का तथा सभ्यता का प्रतीक माना गया है तथा पंक्ति में लाकर कवि दीप को मुख्य धारा से जोड़ना चाहता है।

प्रस्तुत पंक्ति सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन द्वारा रचित काव्य खंड " अज्ञेय " यह दीप अकेला से ली गई है।

  • कवि कहता है कि दीप अकेला होने के बावजूद प्रेम से भरा हुआ है, वह परिपूर्ण है , वह मदमाता है क्योंकि उसे पंक्ति में सम्मिलित कर दिया जाए तो उसकी शक्ति , सामर्थ्य तथा महत्ता और बढ़ जाएगी।
  • दीप को पनडुब्बा, समिध , गोरस , अंकुर , ब्रह्मा,अयुट, विश्वास तथा अमृत जैसे उपनाम दिए गए है।
  • पनडुब्बा उपनाम दीप को इसलिए दिया गया है क्योंकि वह अकेले ही खतरों से खेलता है।
Similar questions