Hindi, asked by madhukumari1992006, 5 months ago

कवि को बच्चों का काम पर जाना धरती के एक बड़े
हादसे के समान क्यों प्रतीत होता है?​

Answers

Answered by hharshit493
9

उसकी आने वाली पीढ़ी भी पिछड़ी होगी, उन्हें उनके बचपन से वंचित रखना अपने आप में घोर अपराध तथा अमानवीय कर्म है। इसलिए बच्चों का काम पर जाना धरती के एक बड़े हादसे के समान है। कवि का मानना है कि बच्चों के काम पर जाने की भयानक बात को विवरण की तरह न लिखकर सवाल के रूप में पूछा जाना चाहिए कि 'काम पर क्यों जा रहे हैं बच्चे?'

Answered by umasrikandregula
0

Explanation:

कवि के अनुसार यह एक गंभीर समस्या है और सिर्फ कागजों में ही आंकड़ों को दिखाकर खानापूर्ति करने के बजाए इस पर उचित सोच-विचार होना चाहिए और समस्या का हल निकाला जाना चाहिए।

इसीलिए सरकार व प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोगों से “स्कूल जाने के बजाय , काम पर क्यों जा रहे हैं बच्चे” इस बारे में सवाल-जवाब करना भी आवश्यक है और इस प्रश्न का जबाब ढूंढ़ना भी आवश्यक हैं। नागरिकों को भी इसके प्रति जागरूक होना चाहिए। बातचीत व ठोस योजनाओं को धरातल पर उतारने से ही इस समस्या का समाधान हो सकता है। 

Similar questions