Hindi, asked by syedrazaimam, 6 months ago

कवि को बचपन में आम चुराते समय किसका डर रहता था?​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ कवि को बचपन में आम चुराते समय किसका डर रहता था ?​

कवि को बचपन में आम चलाते वक्त लकड़बग्घे का डर रहता था।

इसी पाठ के कुछ अन्य प्रश्न...

¿ बारिश के मौसम में कवि को क्या-क्या करना अच्छा लगता था।

➲ बारिश के मौसम में कवि को बारिश में उछलना-कूदना, नहाना, फिसलना, अपने विद्यालय का बस्ता लेकर गिर जाना, तालाबों आदि में कागज की नाव को तैराना आदि अच्छा लगता था।

¿ दादी माँ से किस बात के लिए जिद की जाती थी ?

➲ कवि अपनी दादी माँ से रोज राजा-रानी अथवा परियों की कहानी सुनाने की जिद करता था।

¿ कविता में बचपन के किन पलों को ठहरने के लिए कहा गया है ?

➲ कविता में तितलियों के पीछे भागने, पक्षियों से बातें करने, आम चुराने, बारिश में नहाने, पतंग उड़ाने, तालाबों में कागज की नाव तैराने और दादी माँ से परियों की कहानियाँ सुनने जैसे बचपन के पलों को ठहरने के लिए कहा गया है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions