Hindi, asked by liza5062, 4 months ago

कवि के हृदय और सिंधु में आज क्या समानता है
मानव को मिट्टी का पुतला क्यों कहा गया है

Answers

Answered by shishir303
1

¿ कवि के हृदय और सिंधु में आज क्या समानता है ?

➲ कवि के हृदय और सिंधु में समानता ये है, दोनों में समान रूप से ज्वार उठ रहा है। दोनों में लहरों रूपी यौवन का ज्वार मचल रहा है।

¿  मानव को मिट्टी का पुतला क्यों कहा गया है ?

➲​ मानव को मिट्टी का पुतला इसलिये कहा गया है, क्योंकि मानव इस जगत की मिट्टी से ही बना हुआ है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions