कवि के पड़ोस में किस नाम का लड़का रहता था
Answers
➲ कवि के पड़ोस में रतन नाम का बच्चा रहता था।
⏩ ‘एक माँ की बेबसी’ कविता में कवि के पड़ोस में एक बच्चा रहता था, जिसका नाम रतन था। कवि इसे अदृश्य पड़ोस कहता है, क्योंकि उसे पड़ोस में रहने वाले उस बच्चे के विषय में पता नहीं था कि वह पड़ोस के किस घर में रहता था। वो बच्चा गूंगा था, बोल नहीं पाता था और पड़ोस में रहने वाले बाकी बच्चे भी उस बच्चे से बात करने से हिचकते थे। इस कारण रतन अन्य बच्चों के लिए अनजाना सा रहता था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
रतन दूसरे बच्चों से कैसे भिन्न था
https://brainly.in/question/47543587
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
What was the name of the boy who lived next to the poet?
Explanation:
The question has been referenced from the poem 'Ek Maa Ki Helplessness. In the poem there lived a child in the neighborhood of the poet, whose name was Ratan. The poet calls it the invisible neighborhood, because he did not know about the child living in the neighborhood, in which house he lived. That child could not speak and other children living in the neighborhood were also reluctant to talk to that child. Because of this Ratan remained unknown to other children.