कवि कैसा प्रकाश फैलाना चाहता है?
(i) घृणा का
(ii) सुखों का
(iii) ज्ञान का
(iv) दिया का
. ‘जलती हुई मशाल’ किसका प्रतीक है?
(i) तपस्या का
(ii) ज्ञान का
(iii) मोह का
(iv) त्याग का
Answers
Answered by
1
कवि कैसा प्रकाश फैलाना चाहता है?
✔ (iii) ज्ञान का
➲ कवि संसार में ज्ञान के प्रकाश को फैलाने चाहता है ताकि ज्ञान के प्रकाश से जगमग होकर लोग ईश्वर को पहचान सकें।
‘जलती हुई मशाल’ किसका प्रतीक है?
✔ (iv) त्याग का
➲ जलती हुई मशाल त्याग का प्रतीक है, अपने अंदर के अवगुणों को मिटाने के लिए त्याग रूपी मशाल जलानी होगी, तभी ज्ञान का उदय होगा।
Similar questions