Hindi, asked by ishabisht10202xbsja, 5 months ago

कवि के देखते-देखते अचानक कौन- सा परिवर्तन हुआ जिससे शाल के वृक्ष भयभीत हो गए ​

Answers

Answered by Arinjoy02
3

Answer:

पर्वतीय प्रदेश में वर्षा ऋतु में कवि ने देखा कि आकाश में काले-काले बादल उठे और नीचे की ओर आकर पर्वत, पेड़ तथा तालाब आदि को घेर लिया, जिससे निम्नलिखित परिवर्तन हुए-

• ऐसा लगा जैसे पहाड़ चमकीले भूरे पारद के पंख फड़फड़ाकर उड़ गया।

• पहाड़ पर स्थित झरने अदृश्य हो गए।

• झरनों का स्वर अब भी सुनाई दे रहा है।

• मूसलाधार वर्षा होने लगी, जिससे ऐसा लगा कि धरती पर आकाश टूट पड़ा हो।

पर्वतीय प्रदेश में अचानक हुए इन परिवर्तनों को देखकर शाल के पेड़ भयाकुल हो उठे

Similar questions