Math, asked by XxShubhamRajputxx, 16 days ago

कवि को यह देखकर जलन क्यों होती है?​

Answers

Answered by Malluponnu
1

Answer:

उत्तर:- कवि की कोयल से ईर्ष्या का मुख्य कारण उसकी स्वच्छंदता से है। वह आकाश में स्वतंत्रता से उड़ान भर रही है और कवि जेल की काल कोठरी में बंद है। कोयल गाकर अपने आनंद को प्रकट कर सकती है पर कवि के लिए तो रोना भी एक बड़ा गुनाह है जिसके लिए उसे दंड भी मिल सकता है।

hope it helps you follow

Answered by Minnie13821
4

हर हर महादेव की आरती में हर यानी हारा शब्‍द का अर्थ है दुखों कष्‍टों को हरने वाला। महादेव का अर्थ है क‍ि जो देवों में श्रेष्‍ठ हो। श‍िव शंकर आद‍ि देव का अर्थ है क‍ि वह बाधाओं को दूर करते हैं। उनको आद‍ि देव कहा गया है यानी ज‍िसका न तो जन्‍म है और न ही मरण।

Similar questions