Hindi, asked by slytherinprincess11, 2 months ago

कवी कबीर दास के किन गुणों को आप अपनाना चाहेंगे ?

Answers

Answered by rutujakondamangal
5

Answer:

सबसे प्यार से बात करना चाहिए ,

किसिको दुःख ना वैसी बात ना करे

२) किसिकी बुराई कभी नहीं करनी चाहिए क्यों की सभी सामान होते है समाज में ।

३) किसी को खराब ना बोले कि तुमको ये नहीं आता तुम ये नहीं कर सकते वो कहते है की सब को सब कुछ नहीं आता सब किसिना किसी जगह महान है ,सब सामान है कोई बड़ा कोई छोटा नहीं होता । में ये चीज़े अपनाना चाहूंगी जीवन में

Explanation:

I hope it will help you .

Answered by bhatiamona
0

कवि कबीर दास के किन गुणों को आप अपनाना चाहेंगे ?

कबीरदास के अनेक गुणों को अपनाना चाहेंगे। कबीर दास ने अमीरी और गरीबी में कभी भी भेद नहीं किया। उन्होंने समाज की कुरीतियों पर प्रहार किया। उन्होंने धार्मिक आडंबरों और पाखंडों का भी विरोध किया। कबीर ईश्वर के निराकार रूप की भक्ति करने पर जोर देते थे। कबीरदास के इन सभी गुणों को हम अपनाना चाहेंगे। कबीर दास ने सदैव दीन दुखियों के विषय में सोचा और सभी को प्रेम भाव से रहने की शिक्षा दी। हम भी कबीर के इन गुणों को अपनाकर सभी के साथ प्रेम भाव से रहना चाहेंगे और जरूरतमंदों एवं दुखी लोगों की सहायता करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहेंगे। कबीर की तरह ही हम भी व्यर्थ के धार्मिक आडबरों में ना पड़कर ईश्वर के सच्चे स्वरूप की आराधना पर जोर देंगे।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/16936999

कबीरदास के अनुसार निंदक को अपने पास रखने से क्या लाभ होगा।

brainly.in/question/15277932?msp_srt_exp=5

मोकों कहाँ ढूँढे बंदे, मैं तो तेरे पास में।

ना मैं देवल ना मैं मसजिद, ना काबे कैलास में।

ना तो कौने क्रिया-कर्म में, नहीं योग बैराग में।

खोजी होय तो तुरतै मिलिहौं, पल भर की तालास में।

कहैं कबीर सुनो भई साधो, सब स्वाँसों की स्वाँस में।।

निम्नलिखित पंक्तियों का अर्थ लिखिये।

Similar questions