Hindi, asked by nirupamagiri825, 9 months ago

कवि कहाँ रह कर कोयल कवि कहां रहकर कोयल से बात कर रहा है और क्यों ​

Answers

Answered by shishir303
2

कवि जेल में रहकर कोयल से बात कर रहा है।

व्याख्या ⦂

✎... ‘माखनलाल चतुर्वेदी’ द्वारा रचित कविता “कैदी और कोकिला” में कवि कोयल से बातें कर रहा है। भारत की स्वाधीनता संग्राम के कारण वह अंग्रेजो द्वारा जेल में बंद है। रात में उसे कोयल की मधुर वाणी सुनाई देती है। कवि को लग रहा है कि कोयल सभी क्रांतिकारियों के मन में देशभक्ति की भावना जगाने आई है ।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions