कवि माखनलाल चतुर्वेदी ने कौन-सा गहना पहना हुआ था ?
Answers
Answered by
3
Answer:
1 प्रेमचंद
2 राहुल सांकृत्यायन
3 श्यामाचरण दुबे
4 जाबिर हुसैन
5 चपला देवी
6 हरिशंकर परसाई
7 महादेवी वर्मा
8 हज़ारीप्रसाद द्रिवेदी
9 कबीर
10 ललद्धद
11 रसखान
12 माखनलाल चतुर्वेदी
13 सुमित्रानंदन पन्त
14 केदारनाथ अग्रवाल
15 सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
16 चंद्रकांत देवताल
17 राजेश जोशी
Explanation:
hope it's helpful for you
Answered by
0
कवि माखनलाल चतुर्वेदी जी ने हथकड़ियों का गहना पहना हुआ था।
- कवि माखनलाल चतुर्वेदी ने यह कविता जेल में लिखी थी। अंग्रेज़ सरकार ने उन्हें हथकड़ी पहनाई थी। इन्हे ये हथकड़ियां गहनों के समान लगी थी ।
- कवि के लिए ये हथकड़ियां बंधन नहीं थी। उनका कहना था कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया था। वे भारत देश को आजाद करवाना चाहते थे।
- जेल में आधी रात के वक्त कोयल गा रही थी। कवि को कोयल से ईर्ष्या हो रही थी क्योंकि वह मुक्त थी। कवि को ऐसा लगा जैसे कोयल कोई संदेश लेकर अाई हो। कवि को लगा कि जो संदेश कोयल लेकर अाई है वह महत्वपूर्ण होगा क्योंकि उसने सुबह की प्रतीक्षा भी नहीं की।
- वहीं वे अंग्रेज़ सरकार द्वारा किए गए जुल्मों के बारे में बताते है कि अंग्रेज सरकार भारतीय कैदियों से जानवरो से भी बदतर व्यवहार करती हैं।
- ये लोग सारे अत्याचार सहते हुए चुपचाप अपनी जिद पर रुके है।
#SPJ3
Similar questions