Hindi, asked by aritrobiswas1368, 6 months ago

कवि 'मैथिली शरण गुप्त' ने सच्चा मनुष्य किसे कहा है?​

Answers

Answered by shishir303
0

कवि ‘मैथिली शरण गुप्त’ ने सच्चा मनुष्य उसे माना है, जो मनुष्य जाति का उपकार करते हैं और सदैव दूसरों की भलाई करते हैं। जो मनुष्य दूसरों के कल्याण के लिए जीता है, वही सच्चा मनुष्य है। दुनिया में ऐसे अनेक महापुरुष हुए हैं, जिन्होंने अपना जीवन दूसरों की भलाई के लिए समर्पित कर दिया और उनके इसी गुण के कारण हम आज तक उनका नाम स्मरण करते हैं। मानव जाति की भलाई के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर देने वाले मनुष्य ही सच्चे मनुष्य है, कवि मैथिलीशरण गुप्त ने यही कहा है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

मनुष्यता' कविता के आधार पर निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए।

किन महान व्यक्तियों का गुणगान पुस्तकों में किया जाता है?

Oa) जो अपना स्वार्थ सिद्ध करते हैं।

Ob) जो धनी होते हैं।

Oc) जो परोपकार करते हैं।

od) जो अहंकार करते हैं।

https://brainly.in/question/24281144

═══════════════════════════════════════════

मनुष्यता' कविता के आधार पर निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए।

किन महान व्यक्तियों का गुणगान पुस्तकों में किया जाता है?

Oa) जो अपना स्वार्थ सिद्ध करते हैं।

Ob) जो धनी होते हैं।

Oc) जो परोपकार करते हैं।

od) जो अहंकार करते हैं।

https://brainly.in/question/24281144  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions