Hindi, asked by rohtaskumar8854, 10 months ago

कवि ने अपनी तुलना किस पक्षी से की है​

Answers

Answered by bhatiamona
1

कवि रैदास ने अपनी तुलना चकोर पक्षी से की है।

व्याख्या :

कवि रैदास ने स्वयं की तुलना चकोर पक्षी से इसलिए की है क्योंकि जिस तरह चकोर पक्षी एकटक चाँद को देखता रहता है, उसी वे भी अपने प्रभु राम को हरपल निहारा करते हैं।

चकोर पक्षी चाँद से अत्यंत प्रेम करता है। इसी कारण वो एकटक लगातार चांद को देखता रहता है। उसकी श्रद्धा और भक्ति केवल चाँद में ही है। उसी तरह कवि रैदास की भक्ति केवल अपने प्रभु राम के लिए है। वह भी अपने प्रभु राम के रूप को हरपल निहारा करते रहते हैं। इसीलिए कवि ने स्वयं तुलना चकोर पक्षी से की है।

Answered by costaantonieta076
0

Explanation:

ऐसा कहा जाता है कि चातक पक्षी केवल स्वाति नक्षत्र में कौन होने वाली वर्षा का जल पीता है इसलिए वह बादलों की और तकरार होता है । उसी तरह किसान खेत जोत कर बीज बोकर आषाढ़ का इंतजार करता है ।

Similar questions