कवि ने भारत माता की जय जय कार का हान किससे किया है
Answers
¿ कवि ने भारत माता की जय-जयकार का आह्वान किससे किया है ?
➲ कवि ने भारत माता की जय-जयकार का आह्वान करने के लिए सूरज, चंद्रमा, ग्रह-नक्षत्र, श्रमिक, रचनाकार, देशज मित्र सभी से करने का आह्वान किया है।
✎... ‘भारत माता की जय बोल दो’ कविता में कवि ने अनेक प्राकृतिक उपादानों का सहारा लेकर भारत माता की जय जयकार करने का आह्वान और गुणगान किया है। कवि सूर्य, चंद्रमा, ग्रह-नक्षत्र, ऋतुयें, पर्वत, नदी-नारियल, तारे, द्वीप, धरती, बादल, आकाश, धूमकेतु आदि अनेक प्राकृतिक उपादानों का उल्लेख करके भारत माता की जय-जयकार करने का आह्वान करता है।
कवि कहता है कि सूर्य प्रातः काल तथा चंद्रमा संध्याकाल को भारत माता की आरती उतारते हैं। नारियल वन से सुगंध फैलने लगती है। ऋतुएं नए-नए परिधान धारण करने लगती हैं। भारत माता इन प्राकृतिक उपादानों के कारण और अधिक सुंदर लगने लगती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○