Hindi, asked by keeratdhami1651, 27 days ago

कवि ने चंपा की कैसी छवि रची है?

Answers

Answered by bhatiamona
2

कवि ने चंपा की कैसी छवि रची है?

कवि ने चंपा की छवि इस तरह गढ़ी है कि चंपा एक ग्रामीण परिवेश में पली लड़की है। चंपा बिल्कुल अनपढ़ लड़की है, उसे बिल्कुल पढ़ना लिखना नहीं आता। चंपा से स्वभाव से चंचल और नटखट लड़की थी। वो कवि के साथ शरारतें बहुत करती थी और कवि को पढ़ते देख हमेशा कवि टोकती रहती थी। लेकिन चंपा के मन में गांधीजी के प्रति सम्मान था। कवि जब उसके विवाह की बात करता है तो वह और पढ़ने की बात करता है, तो वह पढ़ने से मना कर देती है।

इस तरह कवि ने चंपा की छवि परंपराओं में जकड़ी ग्रामीण स्त्रियों की गढ़ी है, जिनका स्वभाव तो सीधा-सरल होता है।

Similar questions