History, asked by mahason8076, 3 months ago

कवि ने चाँद से गप्पें किस दिन लगाई होगी? इस कविता में आई बातों की मदद
से अनुमान लगाओ और उसका कारण भी बताओ।
कारण
दिन
पूर्णिमा
अष्टमी से पूर्णिमा के बीच
प्रथमा से अष्टमी के बीच
नयी कविता में तुक या छंद के बदले बिंब का प्रयोग अधिक होता है। बिंब वह
तसवीर होती है जो शब्दों को पढ़ते समय हमारे मन में उभरती है। कई बार कुछ
कवि शब्दों की ध्वनि की मदद से ऐसी तसवीर बनाते हैं और कुछ कवि अक्षरों
शब्दों को इस तरह छापने पर बल देते हैं कि उनसे कई चित्र हमारे मन में बनें।
- कविता के अंतिम हिस्से में चाँद को एकदम गोल बताने के लिए कवि ने
ल कु ल शब्द के अक्षरों को अलग-अलग करके लिखा है। तुम इस कविता
और किन शब्दों को चित्र की आकृति देना चाहोगे? ऐसे शब्दों को अपने ढंग
लिखकर दिखाओ।
और कल्पना​

Answers

Answered by naveenk300782
2

Answer:

मेरे विचार से कवि ने चाँद से अष्टमी से पूर्णिमा के बीच गप्पें लगाई होगी।

...

दिन कारण

पूर्णिमा चाँद पूरी तरह गोल नजर आता है।

अष्टमी से पूर्णिमा के बीच चाँद तिरछा नजर आता है।

प्रथमा से अष्टमी के बीच चाँद बहुत पतला नजर आता है।

Similar questions