Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

कवि ने चिड़िया को छोटी, संतोषी, मुँह बोली और गरबीली चिड़िया क्यों कहा है?
Class 6 NCERT Hindi Chapter वह चिड़िया जो

Answers

Answered by nikitasingh79
244
कवि ने चिड़िया को छोटी ,संतोषी, मुंह बोली और गरबीली चिड़िया इसलिए कहा है क्योंकि चिड़िया का आकार बहुत बड़ा नहीं है ,वह अनाज के दाने चाव से खाकर संतोष कर लेती है ।वह मधुर स्वर में गाती है, अतः सब उससे प्यार करते हैं। उसके नीले पंख अत्यंत सुंदर है वह छोटी होने के बावजूद उफनती नदी से अपनी चोंच में जल भर लाती है, वह साहसी है।नदी से जल की बूंद ग्रहण करने से पहले भी वह नदी का मन टटोलकर ही जल पीती है। वह अपने सभी कार्य स्वयं करती है तथा किसी को कष्ट भी नहीं देती।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by KrystaCort
48

उत्तर इस प्रकार है |

Explanation:

  • कवि ने चिड़िया को छोटी संतोषी मुंह बोली और गरीबी ली इसलिए कहा है क्योंकि चिड़िया आकार में बहुत छोटी थी और वह किसी भी बात को बोलने से जरा नहीं हिचकिचाती थी।
  • चिड़िया का स्वभाव संतोष भरा है इसलिए कभी उसे संतोषी भी कहता है।
  • चिड़िया अपने किए गए कार्यों पर गर्व करती है क्योंकि वह नदी के बीच से पानी पीने जैसा एक बहुत जोखिम भरा कार्य सफलतापूर्वक कर जाती है इसलिए कभी उसे गरबीली भी कहता है।

और अधिक जाने:

मानवीय करुणा की दिव्य चमक’ पाठ के आधार पर फादर कामिल बुल्के की जो छवि उभरती है उसे अपने शब्दों में लिखिए|

brainly.in/question/2377094

Similar questions