Hindi, asked by gulshan42, 1 year ago

कवि ने इतिहास को अंधा और चकाचौंध का मारा क्यों कहा है

Answers

Answered by Myotis
30

कविता "कलम, आज उनकी जय बोल" जिसके कवि  रामधारी सिंह "दिनकर" है।  

कवि उन वीरों और शहीदों जो देश के आजादी के लिए अपनी जान नवछावर कर दिए उनकी महानता का वर्णन करते हैं।  कवि इतिहास को अँधा कहते हैं अर्थात इतिहास क्या जनता है कि देश भक्ति क्या होती है, सूर्य, चन्द्र, भूगोल, खगोल कलम आदि उनकी जय जयकार करते हैं।

Explanation:

यह कविता कुछ इस प्रकार है -

जला अस्थियाँ बारी-बारी

चिटकाई जिनमें चिंगारी,

जो चढ़ गये पुण्यवेदी पर

लिए बिना गर्दन का मोल

कलम, आज उनकी जय बोल।

जो अगणित लघु दीप हमारे

तूफानों में एक किनारे,

जल-जलाकर बुझ गए किसी दिन

माँगा नहीं स्नेह मुँह खोल

कलम, आज उनकी जय बोल।

पीकर जिनकी लाल शिखाएँ

उगल रही सौ लपट दिशाएं,

जिनके सिंहनाद से सहमी

धरती रही अभी तक डोल

कलम, आज उनकी जय बोल।

अंधा चकाचौंध का मारा

क्या जाने इतिहास बेचारा,

साखी हैं उनकी महिमा के

सूर्य चन्द्र भूगोल खगोल

कलम, आज उनकी जय बोल।

Similar questions