Hindi, asked by mannatantaal1234, 8 months ago

कवि ने कालिमामयी किसे कहा है ?
class 9 hindi kaidi or kokila
plz tell me fast its urgnt​

Answers

Answered by shishir303
0

कवि ने कालिमामयी कोयल को कहा है।

‘कैदी और कोकिला’ पाठ में कवि माखनलाल चतुर्वेदी क्रांतिकारी के रूप में ब्रिटिश सरकार की जेल में बंद हैं। वहाँ पर जेल का माहौल बड़ा भयानक है। कवि पर अमानवीय अत्याचार किए जाते हैं। उसे पेट भर भोजन नहीं मिलता। वह काल कोठरी में कैद है। उस  कड़ा पहरा है। अंधेरी काली रात हो चुकी है और चांद भी निराश होकर जा चुका है। तभी एक कालिमामयी कोयल की कूक सुनाई देती है। कवि को आश्चर्य होता है कि इस काली अंधेरी रात में कालिमामयी कोयल जैसी निरीह प्राणी यहाँ क्या कर रही है।

Similar questions