कवि ने किस की प्रकृति का वर्णन किया है और कैसे
Answers
Answered by
0
¿ कवि ने किस की प्रकृति का वर्णन किया है और कैसे ?
✎... कवि ने प्रलय, बादल, सागर, बिजली, आँधी, तूफान, ज्वालामुखी आदि की प्रकृति का वर्णन किया है और प्रकृति के इन तत्वों को जीवन में आने वाली बाधाओं का प्रतीक बनाया है।
कवि ने प्रलय, मेघ, विद्ययुत, घन, अंधड़, ज्वालामुखी आदि जीवन में आने वाली बाधाओं के प्रतीक हैं। कवि प्रकृति के इन तत्वों को बाधाओं का प्रतीक बनाकर सुंदरता से संयोजन किया है तथा इन बाधाओं पर विजय पाने के लिये मनुष्य की संघर्षशीलता का वर्णन किया है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions