Hindi, asked by shubhit566, 2 months ago

कवि ने किस की प्रकृति का वर्णन किया है और कैसे​

Answers

Answered by phoolsaysahu74
2

कवि ने किस की प्रकृति का वर्णन किया है और कैसे

Answered by shishir303
0

कवि ने किस की प्रकृति का वर्णन किया है और कैसे ?

कवि ने बादल और वर्षा की प्रकृति का वर्णन किया है। वर्षा ऋतु में प्रकृति में चारों तरफ हरियाली छा जाती है। पर्वतीय प्रदेशों में भी वर्षा के कारण प्रकृति का स्वरूप एकदम बदल जाता है। आकाश में चारों तरफ काले घने बादल छाए जाते हैं और मूसलाधार बरसात होने लगती है। अचानक थोड़ी देर बाद सारे बादल साफ हो जाते हैं और आसमान साफ हो जाता है।

प्रकृति का यह खेल निरंतर चलता रहता है। पहाड़ों पर तरह-तरह के रंग बिरंगे फूल खिल जाते हैं। नदी-नाले पानी से भरकर झर्झर बहने लगते हैं। वर्षा ऋतु के कारण चारों तरफ उल्लासमय वातावरण छा जाता है।

Similar questions