Hindi, asked by gautam371, 4 months ago

कवि ने कस्तूरी मृग का उल्लेख किस संदर्भ में किया है​

Answers

Answered by bhatiamona
2

कवि ने कस्तूरी मृग का उल्लेख इस संदर्भ में किया है कि कस्तूरी मृग के नाभि में कस्तूरी पाई जाती है, लेकिन मृग को इसका आभास नहीं होता। उसे यह बात पता नहीं होती उसकी नाभि में कस्तूरी है। कस्तूरी की की सुगंध बड़ी मनमोहक होती है। कस्तूरी मृग कस्तूरी की सुगंध को इधर-उधर ढूंढता करता है। उसे लगता है कि ये सुंगध कहीं बाहर से आ रही है। जबकि जबकि वो सुगंध उसकी नाभि मे रखी कस्तूरी से आ रही है।

मानव का मन भी उसी प्रकार का होता है। सारा ज्ञान और परमात्मा उसके अंदर ही निहित है, लेकिन वो ज्ञान की तलाश में इधर-उधर भटकता रहता है। कवि ने कस्तूरी मृग का उल्लेख इसी संदर्भ में ही किया है।

Similar questions