Hindi, asked by kangappan871, 1 year ago

कवि ने मेहनत की लूट सबसे खतरनाक नहीं होती से कविता का आरंभ करके फिर इसी से अंत क्यों किया होगा l

Answers

Answered by RocketRex
0

Answer:

the median of my past experience in the end of the following observations of the following observations of the following observations of the following observations of the following observations of the following observations of the

Answered by Anonymous
1

कवि ने मेहनत कि लूट सबसे ख़तरनाक नहीं होती पंक्ति से कविता आरंभ की तथा इसी से कविता का अंत किया इसके निम्लिखित कारण हो सकते है।

• उपुर्युक्त पंक्ति पंजाबी कवि पाश द्वारा लिखी गई कविता ' सबसे खरनाक ' से ली गई है।

• इन पंक्तियों में कवि ने यह बताने का प्रयत्न किया है कि हमें लगता है कि गरीबी, मजबूरी, अन्याय ये सभी चीजे बेहद ख़तरनाक होती है परन्तु कवि के अनुसार इससे भी ख़तरनाक और भी बहुत कुछ है जो ख़तरनाक है।

• पहली पंक्ति में कवि कहना चाहता है कि जिन लोगो की मेहनत कि कमाई लूट लिंजती है वह गलत बात है परन्तु इससे भी ख़तरनाक और कुछ है।

,• कवि अंत में भी यही कहते है क्योंकि वे बार बार अपनी बात दोहरा कर लोगो को जागरूक करना चाहते होंगे।

Similar questions