Hindi, asked by aarti9654758120, 5 months ago

कवि ने ‘निदाघ’ अर्थात् भीषण गर्मी से किसकी ओर इशारा किया है? *

क) अधिक गर्मी

(ख) सांसारिक कष्ट

(ग) असफलता

(घ) इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by bhatiamona
0

कवि ने ‘निदाघ’ अर्थात् भीषण गर्मी से किसकी ओर इशारा किया है ?

इसका सही जवाब है :

(ख) सांसारिक कष्ट

व्याख्या :

कवि ने ‘निदाघ’ अर्थात् भीषण गर्मी से सांसारिक कष्ट की ओर इशारा किया है |

यह प्रश्न उत्साह और अट नहीं रही कविता से लिया गया है |  प्रस्तुत कविता में कवि ने बादल से घनघोर गर्जन के साथ बरसने की अपील कर रहे है | कवि बादल से बरसने के लिए कह रहे है , ताकि सब का इंतजार खत्म हो सके | बादल बरस कर सब के जीवन में खुशियाँ और स्फूर्ति डालने के लिए आग्रह कर रहा है |

Similar questions