Hindi, asked by kashyapprashansha11, 7 months ago

कवि ने समय की भयानक पंक्ति किसे कहा है और क्यों​

Answers

Answered by shishir303
23

‘राजेश जोशी’ द्वारा रचित कविता ‘बच्चे काम पर जा रहे हैं’ में कवि ने समय की भयानक पंक्ति बच्चों के काम पर जाने को कहा है। कवि के अनुसार बच्चों का कार्य अपने बचपन को जीने का होता है, बचपन यानी खेलने कूदने उम्र और शिक्षा हासिल करने की उम्र। स्वयं को सबल बनाने की उम्र। खेलने कूदने और शिक्षा हासिल करने की उम्र में बच्चे यदि काम पर जाएंगे तो उनका बचपन नष्ट हो जाएगा और वह उनका विकास सही रूप से नहीं हो पाएगा।

बच्चे देश का भविष्य होते हैं, यदि देश का भविष्य ही कमजोर होगा तो देश के विकास की नींव भी कमजोर हो जाएगी। इसलिए कवि ने समय की भयानक पंक्ति बच्चों के काम पर जाने को कहा है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions