कवि ने देख विषमता तेरी मेरी ' के माध्यम से किस ओर संकेत किया है ?
Answers
Answered by
13
कवि ने देख विषमता तेरी-मेरी के माध्यम से उस विषमता की ओर संकेत किया है, जो कवि और कोयल के बीच है। जहाँ कोयल हरे भरे पेड़ों की डालियों पर उड़ती फिरती रही है, वहीं कवि केवल दस फुट की कोठरी में कैदी जीवन बिता रहा है। जहाँ गीत गाने पर कोयल को प्रशंसा मिल रही है, तो वहीं कवि तो अगर रो भी दे तो गुनाह मान लिया जाता है। कवि का जीवन काल कोठी में सिमट कर रह गया है, जबकि कोयल आकाश में उड़ रही है। इस तरह कवि ने स्वयं और कोयल की बीच की इसी विषमता की ओर संकेत किया है।
Answered by
1
I hope this may help you
Thank you have a great and good day
Attachments:
![](https://hi-static.z-dn.net/files/d17/0f11719ad1be475c0bedace98fa1bec5.jpg)
Similar questions