कवि ने देशवासियों को क्या कहकर पुकारा है?
•सैनिक
•वीर
•राम-लक्ष्मण
•वतन के रखवाले
(class 10 ncert , from chapter कर चले हम फ़िदा , last paragraph)
Answers
Answered by
0
कवि ने देशवासियों को क्या कहकर पुकारा है?
इसका सही जबाव है:
•सैनिक
स्पष्टीकरण:
कवि ने देशवासियों को सैनिक और साथियों कहकर पुकारा है?
कर चले हम फ़िदा कविता कवि कैफ़ी आज़मी द्वारा लिखी गई है| कविता में कवि एक वीर सैनिक का अपने देशवासियों को दिए आखिरी सन्देश का वर्णन कर रहा है। सैनिक कहते हैं कि हम तो देश के लिए बलिदान दे रहे हैं , परन्तु हमारे बाद यह मैदान कभी सूना नहीं पड़ना चाहिए। इसमें हम जैसे नौजवान मातृभूमि की रक्षा की ख़ातिर शहीद होने के लिए निरंतर आगे आते रहने चाहिए।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/2524153
‘कर चले हम फिदा ‘ गीत में गीतकार ने नव युवकों को क्या संदेश दिया है?
Similar questions